पर्यावरण की रक्षा करना हर आदमी का नैतिक कर्तव्य बनता है: सीजेएम कपिल राठी
भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी के मार्गदर्शन में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभागार में पोल्यूूशन कंट्रोल डिर्पामेंट के सहयोग से मंगलवार को विश्व पेपर बैग दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएलएसए सचिव-कम-सीजेएम कपिल राठी रहे। स्कूली छात्राओं को सीजेएम कपिल राठी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक कैरी बैग के इस्तेमाल से होने वाले प्रदूषण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 12 जुलाई को पेपर बैग डे मनाया जाता है। प्लास्टिक के रूप में निकलने वाला कचरा पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा है। प्लास्टिक बैग बहुत से जहरीले केमिकल्स से मिलकर बनते हैं। जिनसे स्वास्थ्य और पर्यावरण को बहुत हानि पहुंचती है। प्लास्टिक कचरा हजारों साल तक जमीन में गलता नहीं है। वह जमीन, पानी, वायु सहित किसी ना किसी रूप में हमारे स्वास्थ्य को बहुत हानि पहुंचाता है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी ने बच्चों से आह्वïान किया कि देश में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली सिंगल यूज प्लास्टिक को एक जुलाई से बैन कर दिया है। इसलिए आप सभी पेपर या कपड़े से बने बैग का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा संख्या में करें। पर्यावरण की रक्षा करना हर आदमी का नैतिक कर्तव्य बनता है।
इस जागरूकता कार्यक्रम में प्राधिकरण की पैनल अधिवक्ता शीला तंवर और पोषन विभाग के विधिक सहायक दिनेश कुमार ने संयुक्त रुप से बताया कि प्लास्टिक के केमिकल पर्यावरण के लिए भी बेहद हानिकारक होते हैं जिससे इंसान, जानवरों, पौधों और सभी जीवित चीजों को नुकसान पहुंचाते हैं। प्लास्टिक को जलाने और फेंकने पर जहरीले केमिकल्स उत्सर्जित होते हैं, जो सांस लेने पर शरीर में प्रवेश कर श्वसन प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। प्लास्टिक को अगर जमीन में फेंका जाए या गाड़ दिया जाए या पानी में फेंक दिया जाए, इसके हानिकारक प्रभाव कम नहीं होते हैं। इसलिए सरकार ने इसको बैन किया है। आम जनता भी प्लास्टिक से बने उत्पादों के हानिकारक दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक बने और सिंगल यूज पॉलिथीन का इस्तेमाल बिल्कुल बंद करें। प्लास्टिक की जगह कपड़े और पेपर बैग का इस्तेमाल करें। इस अवसर पर छात्राओं को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने की शपथ दिलाई गई और उन्हें कपड़े के बैग भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर रामअवतार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, नवनीत भारद्वाज सहायक पर्यावरण अभियंता, कुसुम कटारिया प्रिंसिपल, राजेंद्र कुमार डीएमएस इत्यादि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।