रंजीता मेहता ने किया शिशु गृह का औचक निरीक्षण

सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश
कर्मचारियों की हाजिरी चेक की
शिशु गृह के गार्डन को बेहतर ढंग से मेंटेन करने के निर्देश
पंचकूला। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने शुक्रवार को सेक्टर 15 पंचकूला स्थित शिशु गृह का औचक निरीक्षण किया। रंजीता मेहता ने शिशु गृह की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, क्योंकि शिशु गृह में छोटे बच्चे हैं और यदि सफाई व्यवस्था नहीं रहेगी, तो बच्चों की सेहत पर असर पड़ सकता है। रंजीता मेहता ने कहा कि मैं दोबारा औचक निरीक्षण के लिए आउंगी, यदि सफाई सही नहीं मिली, तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद उन्होंने शिशु गृह के गार्डन का भी निरीक्षण किया। गार्डन में उगी घास देखकर रंजीता मेहता ने संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया। साथ ही अधिकारियों से गार्डन में बच्चों के खेलने के लिए झूले लगाने के लिए भी चर्चा की। शिशु गृह में रह रही बच्चियों से भी रंजीता मेहता ने मुलाकात की। बच्चियों को प्यार दिया। रंजीता मेहता ने बच्चों को गोद में उठाकर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने कर्मचारियों की हाजिरी भी चैक की। रंजीता मेहता ने कहा कि बाल कल्याण परिषद बच्चों के कल्याण के लिए बना है और परिषद के अध्यक्ष एवं राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बच्चों के प्रति विशेष स्नेह है। वह समय-समय पर फीडबैक लेते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.