विश्व युवा कौशल दिवस युवा लोगों में तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण, और उद्यमिता के कौशल, अच्छे काम और रोजगार के रणनीतिक महत्व पर प्रकाश डालना मुख्य उद्देश्य: सीजेएम कपिल राठी
भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार और प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी के मार्गदर्शन में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीजेएम कपिल राठी ने आईटीआई के प्रांगण में पौधारोपण करते हुए विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीजेएम कपिल राठी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की तरक्की में युवाओं का अहम योगदान और उनके महत्व की जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व युवा कौशल दिवस मनाना मुख्य उद्देश्य है। सीजेएम ने कहा कि आज का दिन वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे युवा लोगों में तकनीकी, व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण, और उद्यमिता के कौशल, अच्छे काम और रोजगार के रणनीतिक महत्व पर प्रकाश डालना है।
इस युवा कौशल कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के हरपाल सिंह अनुवेषक यांत्रिकी और पीएनबी बैंक के एफएलसी एम.के. मेहता ने संयुक्त रुप से बताया कि भारत विश्व में सबसे ज्यादा युवाओं वाला देश है। ऐसे में युवाओं का कौशल विकास का महत्व ज्यादा बढ़ जाता है। क्यूंकि कौशल विकास से ही देश को कुशल और सभ्य जनशक्ति और उद्यमी प्राप्त होंगें, जिससे इतनी बड़ी आबादी होने के बावजूद बेरोजगारी और रोजगार की समस्या का सामना करने में मदद मिलेगी।
उन्होने बताया कि जब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों और स्टार्टअप्स की बात आती है, तो भारत सरकार व बैंको द्वारा चलाई जा रही सरकारी लोन योजनाओं की बात अपने आप सामने आ जाती है। इसके लिए छोटे एवं उद्यम उद्योग धंधों के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने स्टार्टअप्स और छोटे बिजनेस के लिए कई सरकारी योजनाएं शुरू की हैं, जिनका उद्देश्य उन्हें अधिक संसाधन और अधिक विकास को गति प्रदान करना है। इसके लिए विभिन्न योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, क्रेडिट लिंक्ड कैपिटल सब्सिडी, कैपिटल सब्सिडी फॉर टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन योजना, जिसमें माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी बैंक या रूष्ठक्र्र बैंक, सूक्ष्म-वित्त संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों को कम दर पर बिजनेस लोन प्रदान करते हैं, जो स्टार्टअप्स और एमएसएमई को कम-ब्याज वाले बिजनेस लोन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
गवर्नमेंट आईटीआई से कौशल का हुनर सीख कर स्व-रोजगार मे आयाम कायम करने वाले प्रतिभाशाली पूर्व छात्रों व प्रशिक्षको को स्मृति चिन्ह भेंट करके सीजेएम कपिल राठी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर आईटीआई प्रधानाचार्य अनिल कुमार यादव, राज कुमार आर्य, बजरंग जीई, सुभाष जीई, विनय कुमार कारपेंटर प्रशिक्षक, नवीन कुमार पेंटर प्रशिक्षक, राजकुमार डीपीईएस सहित कर्मचारी उपस्थित रहे है।