किसानों को बिना ब्रेक के दी जा रही है 8-8 घंटे बिजली- चौटाला

प्रदेश की जेलों में किया गया है सुधार–जल्द दी जाएगी सभी को गाडियां
कैथल। हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि समूचे प्रदेश में बिजली की कोई किल्लत नहीं है। किसानों को बिना किसी ब्रेक के 8-8 घंटे बिजली मुहैया करवाई जा रही है। पांच हजार से अधिक गांवों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त की गई है और ग्रामीणों को बिना कट के बिजली दी जा रही है। हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चीका के वार्ड नंबर-17 के हंस नगर में डॉ. प्रवीण भार्गव के आवास पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों यूक्रेन युद्ध के कारण कई राज्यों में बिजली सप्लाई की व्यवस्था चरमराई थी। हरियाणा प्रदेश में इस विषय पर गंभीरता से तत्पर होकर कार्य किया गया और बिजली की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित की गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लाइन लोस को कम किया गया है, जिसमें करोड़ों रुपए का फायदा हुआ है। प्रदेश के कई हिस्सों में निवेशक विशेष रूचि लेकर औद्योगिक इकाइयां स्थापित कर रहे हैं। इन सभी औद्योगिक इकाइयों में समुचित बिजली सप्लाई सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बनाई गई औधोगिक नीतियों के कारण आज उîार भारत में हरियाणा इंडस्ट्रियल हब के रूप में उभर रहा है, क्योंकि प्रदेश में व्यापारियों को बिजली जैसी अनेक मूलभूत सुविधाएं मिल रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिलों में अपेक्षाकृत सुधार किए जा रहे हैं। जेल के अंदर कोई भी कैदी हो उसे जेल कानून के तहत ही रखा जाता है। एक तय सीमा के बाद जेल में बंद कैदी पैरोल के लिए आवेदन कर सकता है और उसे तय मापदंडों अनुसार पेरोल दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जेल के अधिकारियों के लिए अलग गाड़ियों की व्यवस्था भी की जाएगी। चीका आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इस परिवार में विवाह समारोह हुआ था,उस समय व्यस्तता के कारण नहीं आ पाया था। आज इस परिवार को बधाई देने के लिए आया हूं।
इस अवसर पर बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव लोहचव, हरियाणा प्रदेश भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के अध्यक्ष प्रवीन कुमार भार्गव, बीआरएमजीएसएस के पंजाब के अध्यक्ष तरसेम कुमार भार्गव, पूर्व प्रिंसिपल ऋषि पाल बेदी,दिनेश शर्मा, गुलाब सिंह, संजय गौतम, पिरथी सैनी सीवन, दीपक कालड़ा, बसाऊ राम, राजीव शर्मा, प्रेम शर्मा, बलकार बल्लू, नेक राम सहित अन्य गणमान्य व्यञ्चित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.