हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने एम.एल.ए. हॉस्टल के शिव मंदिर के छठे स्थापना दिवस पर हवन में आहुति दी

चंडीगढ़। आज हरियाणा एमएलए हॉस्टल के प्रांगण में बने शिव मंदिर के छठे स्थापना दिवस पर पहुँच कर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने मंदिर में आयोजित हवन में आहुति दी और मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सबकी सुख-शांति के लिए प्रार्थना भी की। मंदिर प्रधान रोहताश ओहलान ने विधानसभा अध्यक्ष को भगवान शिव की वस्त्र पट्टिका पहना कर उनका स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिव व्यक्ति की चेतना के सूत्रधार कहे जाते हैं। शिव की पत्नी पार्वती हैं, जो शक्ति का रूप कही जाती हैं। कार्तिकेय और गणेश शिव के दो पुत्र हैं, और अशोक सुंदरी इनकी बेटी हैं। भगवान शंकर देवो के देव हैं। इसलिए उन्हें महादेव कहा जाता है। भोलेनाथ की पूजा करने से बड़े से बड़े पाप समाप्त हो जाते है। भगवान शिव भोले भंडारी हैं और जग का कल्याण करने वाले हैं। सृष्टि के कल्याण के लिए जीर्ण-शीर्ण वस्तुओं का विनाश आवश्यक है। इस विनाश में ही निर्माण के बीज छुपे हुए हैं, इसलिए शिव संहार कर्ता के रूप में निर्माण एवं नवजीवन के प्रेरक भी है। सृष्टि पर जब कभी कोई संकट पड़ा तो उसके समाधान के लिए भगवान शिव सबसे आगे रहे हैं। फिर इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में आस-पास के सेक्टरों से सैंकडों लोग आये। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के साथ हरियाणा विधानसभा के अवर सचिव मुकेश गुप्ता, सीनियर रिपोर्टर जसवंत, हरियाणा एमएलए हॉस्टल के इंचार्ज चंद्र शर्मा, डिप्टी टेलीफ़ोन ऑफिसर राजेश कादियान, मंदिर प्रधान रोहताश ओहलान (टेलीफ़ोन ऑपरेटर), तुलसी गोस्वामी (टेलीफ़ोन अटेंडेंट), अमित कुमार (टेलीफ़ोन अटेंडेंट), वीरभान असिस्टेंट, मंदिर पुजारी आशीष, रवींद्र कैशियर, संजय परमार सेक्रेटरी, मंदिर के सदस्य विनोद, कृष्ण, वेदपाल, अंकेश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.