राजकीय महाविद्यालय कालका में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का किया सफल आयोजन
पंचकूला। राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना के कुशल नेतृत्व में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य देशवासियों को देश की मिट्टी से जोड़ने की भावनात्मक पहल है । इसका उद्देश्य हर देशवासी के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना और राष्ट्र अभिमान को जागृत करना है। प्राचार्या श्रीमती कामना ने राष्ट्रीय ध्वज का महत्व बताते हुए कहा कि तिरंगा हम सभी भारतीयों को देश के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है ।राष्ट्रध्वज एक भावना है जो देश के लिए महान क्रांतिकारियों को त्याग करने, सैनिकों को देश रक्षा में बलिदान करने और नागरिकों को देश का विकास करने और इसका सम्मान करने के लिए प्रेरित करती है। हमारा राष्ट्रीय ध्वज गौरव का प्रतीक है। यह देश के सभी नागरिकों को एकजुट होकर कार्य करने को प्रेरित करता है । इस अवसर पर वरिष्ठ प्रोफेसर सुशील कुमार ने प्रत्येक विद्यार्थी को घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। प्रो सुशील कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा झंडा हमारी विरासत है। हमें इसका संरक्षण करना चाहिए।