निजी कंपनियों से एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट मांग कर शौचालय मेंटेन करवाएगी नगर निगम

-चंडीगढ़ और दिल्ली की तर्ज पर पंचकूला में भी शौचालयों का होगा रखरखाव
-जल्द ही शहर में 60 बड़े कूड़ादान रखने के दिए निर्देश
-महापौर ने खस्ता हाल शौचालयों की रिपेयर के टेंडर लगाने के निर्देश
पंचकूला। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने निर्देश दिए हैं कि चंडीगढ़ और दिल्ली की तर्ज पर पंचकूला में भी निजी कंपनी को शौचालयों की देखरेख का काम सौंपा जाए। चंडीगढ़ और दिल्ली में नगर निगमों द्वारा एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट मांग कर एक कंपनी को विज्ञापन लगाने का अधिकार देकर शौचालयों की देखरेख सौंपी है। इससे नगर निगम को शौचालयों के रखरखाव के लिए कोई खर्च भी नहीं करना पड़ा और कंपनी शौचालयों को बेहतरीन ढंग से मेंटेन भी करेगी। महापौर ने बताया कि पंचकूला में भी एक कंपनी की ओर से कहा गया विज्ञापन लगाने के ऐवज में शौचालयों का रखरखाव करने का प्रस्ताव दिया था। टेंडर को रीवाइव किया जाएगा और और इस कंपनी को 5 टॉयलेट्स ट्रायल बेस पर दिया जाएंगे, क्योंकि यह कंपनी टॉयलेट को एयरपोर्ट की तरह तैयार करके देगा।
महापौर ने नगर निगम आयुक्त से कहा कि जल्द ही पंचकूला में भी एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट मंगवाया जाए। वीरवार को सेक्टर 14 नगर निगम कार्यालय में सेनिटेशन कमेटी की बैठक में महापौर ने निर्देश दिए कि पंचकूला में नए डस्टबीन 15 अगस्त शहर में रखवा दिए जाएंगे। सीएसआई अविनाश सिंगला ने बताया कि 60 बड़े डस्टबीन और 80 एक्क्यूब वाले डस्टबीन जल्द ही नगर निगम को मिल जायेंगे, जिससे शहर में टूटे हुए डस्टबिन से निजात मिल जाएगी। बैठक में चर्चा के बाद महापौर ने बताया कि मोबाइल टॉयलेट्स खरीद लिए गए थे और मोबाइल टॉयलेट्स की रिपेयर, मेंटेन करने का जो काम था, वो काम पार्टी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि 35 कंयुनिटी टायलेट्स अभी चल रहे हैं और कुछ टायलेट सभी बंद पड़े हैं। जिन शौचालयों की रिपेयर नहीं हो पा रही, उन्हें जल्द रिपेयर करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मेयर को आश्वस्त किया है कि पंचकूला सेक्टर 20 के शौचालय की रिपेयर पूरी हो चुकी है, जिसके बाद सेक्टर 20 और 21 की टॉयलेट की जो रिपेयर का काम बचा था, उसे भी पूरा कर दिया गया है। सेक्टर 2, 4, 16, 17, 19, 25 का टेंडर अलाट हो चुका है। गोयल ने कम से कम 10 शौचालयों के टेंडर एक महीने के अंदर लगाने को कहा। 25 टेंडर अभी लगने हैं, जिसके लिए अधिकारियों से कहा गया है कि हर महीने 10-10 टेंडर लगाया जाए, ताकि शहर के जितने भी शौचालय है, वह रिपेयर कर दिया जाएंगे।
महापौर ने बताया कि निगम के इलेक्ट्रिशियंस, सफाई कर्मचारियों और मालियों की घडिय़ों से हाजिरी लग रही थी जिसका टेंडर यदि समाप्त होने वाला है तो इसका नया टेंडर भी लगा दिया जाए, क्योंकि स्वच्छता सर्वेक्षण में इसके 400 नंबर है। बैठक में झूरीवाला डंपिंग ग्राउंड में फेंसिंग और सडक़ निर्माण के काम के बारे में चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि फेंसिंग और सडक़ निर्माण का काम अभी बैलेंस था और दोनों को लेकर बैठक में विचार विमर्श करते हुए फेंसिंग के लिए डिमार्केशन जल्द करके फेंसिंग के काम को एक महीने में पूरा कर लिया जाये और साथ ही सडक़ का बैलेंस पोर्शन बनाया जाए क्योंकि बरसात के दिनों में सडक़ की हालत काफी ज्यादा खराब हो जाती है जिससे झुरीवाला डंपिंग ग्राउंड तक कूड़ा ले जाने में मुश्किल आती है। महापौर ने बताया कि डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का काम पंचकूला में ठीक तरह से चलाया जा सके इसको लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। क्योंकि पुराने गार्बेज कलेक्टर अभी भी कुछ सेक्टरों में मनमर्जी कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पहले के मुकाबले अब काफी ठीक हो गया है। जल्द ही बाकी त्रुटियों को 2 महीने में ठीक कर लिया जाएगा। महापौर ने बताया कि अधिकतर वाड्र्स में सफाई कर्मचारियों की कमी का मुद्दा भी बैठक में उठा जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों की डिटेल मंगवाई गई थी जिसके बाद अलग अलग वार्ड से 40 कर्मचारी निकाल निकाले गए और उन्हें उस वार्ड में लगा दिया गया जहां सफाई कर्मचारी कम थे। बैठक में पार्षद परमजीत कौर, ऊषा रानी, राजेश निषाद, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, सीएसआई अविनाश सिंगला, सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर विकास कौशिक, एक्सईएन सुमित मलिक, जेई राजेश चौहान व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.