गांव फरल की मुख्य सडक़ों पर जमा पानी बन रहा है परेशानी का सबब

आस पास के गांवों की स्कूली छात्राएं हैं पानी से परेशान
कैथल। गांव फरल मुख्य सडक़ें अपनी बदहाली पर आंसु बहा रही हैं। गांव फरल में प्रवेश करने वाली सभी सडक़ों का हाल देखने के बाद कहीं से भी यह प्रतीत नहीं होता कि यह ऐतिहासिक फल्गु तीर्थ वाला फरल गांव है। आबादी व मतदाताओं के हिसाब से गांव फरल पूंडरी हलके के मुख्य व विशाल गांवों में शुमार होने के बावजूद वह हक नहीं हासिल कर पाया। जिसका वो हकदार था। ग्रामीणों श्रीपाल, कुलदीप, राजकुमार राणा, जोहर सिंह राणा, सोमपाल राणा, राजकुमार राणा पूर्व पंच, गुरमहेंद्र सिंह, लाड़ी, कुलदीप सिंह, प्रीति डोलिया व ज्ञान चंद ने बताया कि वैसे तो गांव फरल की सभी सडक़ों पर थोड़ी सी बरसात होने पर सडक़ पर बने गड्डों में पानी जमा हो जाता है। लेकिन न्यू शिव मंदिर व गुरुद्वारा से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व फल्गु तीर्थ पर जाने वाली मुख्य सडक़ व पानी की टंकी वाली सडक़ पर पिछले दो दिनों से कई फीट नालियों का गंदा पानी खड़ा है। जिस कारण स्कूली छात्राओं व तीर्थ पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओंं को मजबूरी वश इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ पर पानी खड़े होने का मुख्य कारण पानी निकासी का समुचित प्रबंध न होना है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह के समय स्कूल में जाने वाली छात्राओं को जोहडऩुमा सडक़ पार पाने में बहुत परेशानी होती हैं। उन्होंने बताया कि इस सडक़ के साथ लगते जोहड़ से सांप व अन्य जहरीले कीट सडक़ पर तैरते दिखाई देते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ पर अधिक पानी होने से उन्हें अपने छोटे बच्चोंं को घरों में कैद रखना पड़ रहा है। ग्रामीणों की जिला प्रशासन से मांग है कि इस सडक़ का निर्माण कर पानी निकासी का प्रबंध किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.