आर डब्लयू ए कैटिगरी 4 ( मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स) में पुलिस पब्लिक संवाद कार्यकम आयोजित
चंडीगढ़। रेजिडेंस वेलफेयर  एसोसिएशन   कैटिगरी 4 ( मॉडर्न हाउसिंग कंपलेक्स) के प्रधान तलविंदर सिंह  ने थाने  एसएचओ जसपाल सिंह के साथ मिलकर प्रेरणादायक ज्ञानवर्धक संवाद जनता और पुलिस के बीच स्थापित करने का प्रयास किया ।
पूरे कार्यक्रम में जनता और पुलिस ने मिलकर कई समस्याओं का समाधान निकाला और बहुत से विषय पर खुलकर बातचीत की , जिससे जनता के बीच प्रसन्नता की लहर देखने को मिली । एसएचओ जसपाल द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी जनता द्वारा की गई और एसएचओ ने भी आई हुई जनता को बहुत से आश्वासन देते हुए आगे भी इसी कर्मठता के साथ काम करने का वायदा किया।
सामाजिक भलाई के लिए प्रधान तलविंदर सिंह और और उनकी टीम को एसएचओ ने भविष्य में कई बड़े आयोजन करने और जनता को जागरूक बनाने पर भी बड़ी गंभीरता के साथ विचार किया। अंत में प्रधान तलविंदर सिंह , उपप्रधान मनोज श्रीवास्तव ने एसएचओ के साथ  इसी तरह से भविष्य में भी इसी कर्मठता और इमानदारी के साथ जनता के साथ उनकी भलाई के लिए लगे रहने का वादा किया । इस मीटिंग में जनरल सेक्रेटरी हरीश अतरेजा, कैशियर इंदरदीप कौर, राकेश कुमार, के एल नारंग,  वी के नरूला और अन्य लोग उपस्थित रहे।
 
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        