निगम ने स्कूलों में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया
चंडीगढ़| नगर निगम चंडीगढ़ ने मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 20 और सेक्टर 33,में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया है। जिसके दौरान छात्रों को स्रोत स्तर पर कचरे के पृथक्करण के बारे में जागरूक किया गया |