हितैषी फाउंडेशन ने हर घर तिरंगा अभियान में 3100 झंडों का दिया योगदान

नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह को सौंपा सहयोग संकल्प पत्र
पंचकूला। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत केंद्र सरकार के हर घर तिरंगा अभियान की सफलता के लिए श्री मथुरादास लाजवंती सुभाष हितैषी फाउंडेशन ने 3100 तिरंगा झंडों का योगदान दिया। फाउंडेशन के चेयरमैन भारत हितैषी ने बताया कि राष्ट्रप्रेम को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान में हमारा तुच्छ योगदान हमारी फाउंडेशन के लिए गौरव की बात है। फाउंडेशन के पदाधिकारियों भारत हितैषी, मुख्य संरक्षक डा. एस कुमार, संरक्षक एवं हरियाणा सीनियर सिटीजन काउंसिल के स्टेट महासचिव आरपी मल्होत्रा, प्रधान एनसी स्वामी, मुख्य मार्गदर्शक एसके शर्मा, मुख्य सलाहकार प्रो. बीके गुप्ता, सचिव प्रेम लाल गुप्ता, संगठन सचिव सुभाष शर्मा, प्रचार सचिव एसपी विज ने नगर निगम आयुक्त श्री धर्मवीर सिंह को 3100 तिरंगा झंडे देने का संकल्प पत्र सौंपा। श्री धर्मवीर सिंह ने हितैषी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में हितैषी फाउंडेशन का योगदान अनुकरणीय है। इस अवसर पर तिरंगा अभियान के पंचकूला नगर निगम क्षेत्र के नोडल अफसर विकास कौशिक के अलावा फाउंडेशन के मुख्य मार्गदर्शक कुसुम अरोड़ा, दिनेश सिंगला, जीडी बत्रा, एनके खोसला, अमित गुप्ता, ध्रुव कुमार, रवीश गौतम, सतीश गोयल, शिव कुमार वर्मा एवं तरसेम गर्ग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.