कितलाना गांव की स्कूली छात्राओं को पौधे भेंट कर दी कानूनी जानकारी

भिवानी । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी के मार्गदर्शन में विधिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गांव कितलाना में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्कूली छात्राओं को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण सहित कानूनी जानकारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कानूनी जागरूकता शिविर में मोबाइल बैन के माध्यम से इस शिविर में पैनल अधिवक्ता बलजीत पूनीया व विधिक स्वयं सेवक सुरेश कुमार ने मोबाइल वैन के माध्यम से ग्रामीणों व स्कूली छात्राओ को कानूनी सहायता की जानकारी दी। छात्राओं को एसीड अटैक, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बाल मजदूरी, छेड़छाड़ के बारे में विस्तार से कानूनी जानकारी दी गई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लगाए गए इस कानूनी शिविर में ग्रामीणों व छात्राओ को अपने आस पास के क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए स्कूल में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता ने ग्राम वासियों को 13 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। बच्चों को मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्यों के बारे में बताया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर गरीब पिछड़े हुए वर्गों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करना है। प्राधिकरण के एडीआर सेंटर में स्थापित फं्रट आफिस भिवानी का हैल्प लाइन नंबर 01664-245933 के बारे में बताया गया। स्कूली बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी। कोविड टीकाकरण कार्यक्रम व अच्छे से साफ सफाई के बारे में अधिक से अधिक लोगों को बताया। इस अवसर पर प्राचार्या शीतल शर्मा, मनीता, आशा, मीना, सुशीला, रितु, मन्नु, पूजा, राज, नरेश अध्यापक गण समेत अनेक छात्राएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.