पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह: उपायुक्त

भिवानी। इस वर्ष जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थानीय भीम खेल परिसर में 15 अगस्त को बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में सुबह 8.58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा तथा नौ बजे राष्ट्रीय गान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दी। उपायुक्त ने बताया कि जिला मुख्यालय की तरह ही सभी उपमंडल स्तर पर भी समारोह आयोजित होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। परेड निरीक्षण के बाद मुख्य अतिथि का संबोधन होगा। उसके बाद मार्च पास्ट की टुकडियां राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए मंच के सामने से गुजरेंगी। इसके बाद राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा। मार्च पास्ट की टुकडियोंं में पुरुष व महिला पुलिस, होमगार्ड, एसीसी व एयरविंग शामिल हंै। 12 अगस्त को समारोह की अंतिम रिहर्सल होगी।
उपायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आजादी के 75वें वर्ष को एक नए जोश के साथ मनाना चाहते है। इसके लिए पूरे भारत में 15 अगस्त तक लोगों को राष्टï्र भक्ति के साथ जोडऩे के लिए अनेक कार्यक्रम बनाए गए हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह मेंं आजादी के मतवालों को श्रद्घाजंलि देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए, जिसमें 1857 की क्रांति से लेकर भारत की आजादी तक व उसके बाद के अब तक के सफर की झलक देखने को मिले। इस कार्यक्रम में अगले 25 साल के भारत की भी झलक दिखाई दें।
उन्होंने कहा कि इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह सिर्फ एक परिसर तक समिति न होकर पूरे जिले को तिरंगें के रंग में सराबोर किया जाएगा। शहर के सभी प्रमुख चौराहों को तीन रंगों की लाईटों से जगमगाया जाएगा। इसके साथ-साथ सभी सरकारी भवन केसरिया, सफेद व हरे रंग की लाईटों से तिरंगें के रंग में रंगी जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी एंट्री प्वांइट व ग्रीन एरिया के पेड़ों को सफेद, केसरिया व हरे रंग की बिजली की झालर से रोशन करें।
बैठक में उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को भीम खेल परिसर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने संबंधित विभागों को शहर के मुख्य प्रवेश द्वारों को सजाने को कहा। उपायुक्त ने बिजली निगम को बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने और जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल व्यवस्था करने को कहा। अग्रिशमन विभाग द्वारा फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंबूलेंस का प्रबंध किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंच के सामने महिलाओं की कल्याणकारी नीतियों पर शानदार रंगोली बनाई जाएगी।
इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल, एसडीएम भिवानी संदीप अग्रवाल, सीटीएम सुरेश दलाल, डीडीपीओ आशीष मान, जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा, बागवानी अधिकारी देवी लाल, डीईईओ नरेश मेहता, तहसीलदार रविन्द्र कुमार, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.