नुक्कड नाटक के माध्यम से अटल भू जल योजना की दी जानकारी
भिवानी। अटल भू जल योजना के तहत चंडीगढ़ के केंद्रीय संचार ब्यूरो से आई नाटक मंडली ने गांव लडि़य़ावाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को भूमिगत पानी बचाने का संदेश दिया।
गौरतलब है कि लगातार गिरते भूजल स्तर की दर को 50 प्रतिशत तक करने के उद्देश्य से चलाई जा अटल भूजल योजना के तहत जिले के 155 गांवों को जल सुरक्षा प्लान तैयार किया जा चुका है । केंद्रीय संचार ब्यूरो एवं जल शक्ति एवं जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत को सिंचाई विभाग कि अटल भूजल योजना के तहत इंद्रजीत एंड पार्टी की नाटक मंडली ने गांव लडि़य़ावाली के राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में पहुंची, जहां पर विद्यार्थी के साथ ग्रामीण एकत्रित थे। नाटक मंडली ने करीब आधा घंटे के नाटक मंचन में पानी बचाने का संदेश दिया। इसके बाद नाटक मंडली ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को पानी बचाने की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर अटल भू जल योजना से सूचना एवं प्रसारण विशेषज्ञ कुलविंदर सिंह ने बताया कि अटल भूजल योजना को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को अपनी फसलों हेतु टपका सिंचाई का प्रयोग करना, बारिश के पानी को संग्रह करना और उसका प्रयोग करना, सोक पीट बनाके गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था करना जिससे की हम भूजल दोहन को कम किया जा सकता है ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि अटल भूजल योजना के तहत उनके विद्यालय में नाटक मंडली ने पानी बचाने को लेकर प्रेरणादायक मंचन किया। उन्होंने बताया कि नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने मनोरंजन के साथ-साथ पानी की महता,पानी बचाने के तरीके व भूमिगत जल स्तर को ऊपर उठाने के तरीके जाने। उन्होंने बताया कि नाटक के माध्यम से आम जन में जागरुकता आएगी। इस अवसर पर विद्यालय के मुख्य अध्यापक विरेन्द्र सिंह, अध्यापक दीपक, सरपंच नरेश कुमार, सूबेदार धरमचंद, ज्ञानीराम, चंदर सिंह, रोशनी देवी, उषा, बिमला सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद थे