स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न अंग
भिवानी। आजादी के अमृत महोत्सव के चलते आज नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी रोहित यादव के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़ा महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वच्छतापखवाड़ा के तीसरे दिन स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान व एकल प्रयोग प्लास्टिक बैन विषय पर एक भाषण प्रीतियोगिता आयोजित करवाई गई।
इस दौरान नेहरू युवा केंद्र से कार्यक्रम अधिकारी कपिल भारद्वाज नें विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न अंग है। हमें अपने आस-पास साफ सफाई रखनी चाहिए, तालाबों की सफाई, बारिश के समय मे पानी की टंकियों की सफाई, गली महौले की सफाई आदि करनी चाहिए जिसे हम बीमारियों से बचे और प्राकृतिक संतुलन भी बना रहे। इस मौके पर उन्होंने सभी अध्यापकों व छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज देकर सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्रिंसिपल संजय गोयल नें प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र दिए। एनएसएस विभाग से प्रो. रीना ने युवाओं को पर्यावरण के प्रति सचेत किया व शपथ भी दिलवाई। इस प्रतिभागीता में प्रथम स्थान दिव्या शर्मा, दूसरे स्थान पर शिवम, तीसरे स्थान पर संजना रही। कार्यक्रम में गइट हेल्थी ऑर्गनाइजेशन से मुकेश ने युवाओं को स्वछता के अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। इस दौरान नेहरू युवा टीम के सदस्य दिव्या, जतिन, संजना, स्वीटी, पिंकी, शिवम, जसबीर, टीना मोहित, स्वेता सहित महाविद्यालय स्टाफ व अनेक युवा मौजूद थे।