चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय पूंडरी में धूमधाम मनाया स्वतंत्रता दिवस
कैथल। चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में कन्या महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्या डा. शशि किरण ने ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते विशेष तौर पर स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं के योगदान के बारे में छात्राओं को बताया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देश भक्ति के गीत गाकर स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को सच्ची श्रद्धांजली दी गई। इस अवसर पर प्रवक्ता वर्ग में डा. सीता, सोनिया, आशु, मोनिका, तबला प्लेयर सुमित, माली जगन्ननाथ व रामकेवल उपस्थित रहे।