स्थानीय जेल का औचक निरीक्षण किया: सीजेएम कपिल राठी

भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी ने बुधवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने जेल में कैदियों के रहन-सहन, पीने के पानी की व्यवस्था, पुस्तकालय, खानपान, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा उनकी समस्या सुनी तथा उनका निदान भी किया।
सीजेएम कपिल राठी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा हर महीने के पहले और तीसरे बुधवार को जेल के अंदर लोक अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है। जिससे कैदियों को उनके अधिकारों के संदर्भ में विभिन्न प्रकार के कानूनी प्रावधानों के बारे में जानकारी मिल सकें। इस लोक अदालत में केसों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
उन्होंने बताया कि कैदियों के लिए हर महीने की 25 तारीख को जेल के अंदर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मैडिकल चेकअप कैंप का आयोजन भी करवाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जेल बंदियों को प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ-साथ उन्होंने कैदियों से आह्वïान किया कि वे कोरोना महामारी के बचाव के लिए सोशल दूरी बनाए रखें और मास्क का प्रयोग ठीक ढंग से करें। उन्होने जेल प्रशासन को महिला जेल बंदियों को समय-समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने की सलाह भी दी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सतपाल, उपधीक्षक राय साहब आदि जेल बंदी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.