भगवान श्रीकृष्ण हर लेते हैं भक्तों के कष्ट -रंजीता मेहता

पंचकूला। सेक्टर 11 स्थित गीता मंदिर में नंद उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता बतौर मुख्य अतिथि पहुंची। रंजीता मेहता ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सभी महिलाओं को नंद उत्सव की बधाई दी। इस दौरान श्री कृष्ण के भजनों पर श्रद्धालु जमकर नाचे। रंजीता मेहता महिलाओं के साथ झूमीं। उन्होंने आयोजकों को आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं।इस अवसर पर लवली सेठी, नैंसी मित्तल, सुनीता गर्ग, रेनू गर्ग, सुषमा गर्ग, डा. साधना अग्रवाल, अर्चना कपूर, मंजू चंदेल, सुपर्णा बर्मन, सबिता खिंडरी, सुनीता गोयल, मंजू गुप्ता, इंद्र गुप्ता, डा. कविता, अल्पना गुप्ता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.