बारिश के बाद कस्बे की सभी सड़के बेहाल, कोई नहीं ले रहा सुध

टूटी सड़के बन रही हादसों का सबब
कैथल। पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के बाद कस्बे की सभी सड़के बदहाल हो चुकी है, लेकिन संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहा। आलम ये है कि सड़क कम और गढ्ढïे ज्यादा की स्थिति बन चुकी है और ये हादसों की सड़क बनकर रह चुकी है। टूटी सड़कों की बजरी पूरी सड़क पर फैल चुकी है, जिस कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। कस्बे की अधिकांश सड़के जिनमें शहीद गिरधर चौंक से पूंडरी की ओर, गुरु ब्रह्मïानंद चौंक से ढांड की ओर, पूंडरी से हाबड़ी सिरसल की ओर जाने वाली सड़क और तो और कैथल से करनाल जाने वाला नेशनल हाइवे भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। लेकिन संबंधित विभाग आंखें मूंदकर बैठ गया है। आम जन को मूलभूत सुविधाएं देने के दावे करने वाली सरकार में जनता मूलभूत सुविधाओं को ही तरस रही है। बारिश के बाद एक संबंधित विभाग गढ्ढों को भरने का प्रयास करता नजर आया। लेकिन विभाग के ये प्रयास अगले दिन विफल हो गए। गढ्ढïों में डाली गई बजरी पूरी तरह सड़कों पर फैल चुकी है और इस बजरी पर दो-पहिया वाहन फिसल रहे है। शहरवासियों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि सड़क के दोनों और बनाए गए नालों की सफाई करने के साथ-साथ कैथल रोड़ स्थित जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदामों से तहसील तक सड़क का पूर्ननिर्माण करवाया जाए और शहीद गिरधर चौंक से पूंडरी शहर व फतेहपुर की ओर जाने वाली सड़क को आरसीसी की बनाया जाए ताकि ये सड़के फिर से बारिश का शिकार न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.