करनाल रेंज आईजी सतेंद्र कुमार गुप्ता पहुंचे कैथल

जुडिशियल मालखाना में रखी एनडीपीएस एक्ट मामलों में बरामद केस प्रोपर्टी चैक करने उपरांत की गई सील,
कैथल। पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल श्री सतेंद्र कुमार गुप्ता शुक्रवार की दोपहर कैथल पहुंचे। उनके द्वारा जुडिशियल मालखाना में रखी एनडीपीएस एक्ट मामलों में बरामद केस प्रोपर्टी चैक करने उपरांत सील की गई। पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज करनाल श्री सतेंद्र कुमार गुप्ता को इससे पूर्व जुडिशियल मालखाना में पहुंचने पर सलामी गार्द द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि कैथल पुलिस द्वारा 55 मामलों में बरामद किया गया नशा जिसमें डोडा पोस्त, चूरा पोस्त, गांजा, चरस, हेरोइन, अफीम, मेडिसिन व स्मैक शामिल है, को नष्ट किए जाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें आईजी करनाल मंडल करनाल श्री सतेंद्र कुमार गुप्ता व डिस्पोजल कमेटी के सदस्य एसपी करनाल गंगा राम पुनिया तथा एसपी कैथल मकसूद अहमद द्वारा कोर्ट परिसर स्थित जुडिशियल मालखाना की जांच की गई है। जिसके दौरान मालखाने में सुरक्षित रखे गए माल मुकदमें का रजिस्टर में अंकित मद अनुसार मिलान किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि विचाराधीन चल रहे 55 मामलों के नमूने सुरक्षित रखने उपरांत माल मुकदमा को नियमानुसार कार्रवाई दौरान नष्ट किया जाना है। इस दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल कुमार, मालखाना इंचार्ज एसआई कृष्णपाल, एचसी होशियार सिंह, एसपी प्रवाचक एसआई रमेशचंद व डीएसपी प्रवाचक एचसी संदीप तथा अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। जांच प्रक्रिया उपरांत मुख्य मालखाना कक्ष के लॉक को आईजी सतेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा सील कर दिया गया। उक्त नशे को ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा आगामी दिनों करनाल स्थित गांव बजीदा जाटान स्थित वेस्टेज फैक्ट्री में शीघ्र ही नियम अनुसार कार्रवाई अंतर्गत नष्ट किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.