ईवीएम मशीनें बदलने और छेड़छाड़ की आशंकाओं वाली सूचना ने भाजपा छोड़ अन्य राजनीतिक पार्टियों की उड़ाई नींद
चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव-2019 का अंतिम दौर समाप्त होने के बाद से ही देश भर से ईवीएम मशीनें बदलने और छेड़छाड़ की आशंकाओं वाली सूचना ने भाजपा छोड़ अन्य राजनीतिक पार्टियों की नींद उड़ा दी है। इन्हीं आशंकाओं के बीच दर्जनों कांग्रेसियों ने सेक्टर-26 स्थित पॉलिटैक्निक कॉलेज के सामने टैंट लगाकर स्ट्रॉग रूम की लगातार पहरेदारी कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि सिर्फ रात ही नहीं दिन में भी चिलचिलाती धूम में कांग्रेसी स्ट्रॉग डटे हुए हैं। साथ ही मौके मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता स्ट्रॉग रूम की ओर जाने वाली गाड़ियों की भी जांच-पड़ताल कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के भी दर्जनों कार्यकर्ता भी अपनी अपनी गाड़ियों पर सवार होकर मौके पर पैट्रोलिंग करते हुए स्ट्रॉग रूम पर नजर गड़ाए हुए हैं। कांग्रेस पार्टी सूत्रों का कहना है कि अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों से सूचना आ रही थी कि ईवीएम मशीनें बदली जा रही हैं या फिर बदलने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय कांग्रेस ने इन्हीं आशंकाओं के मद्दे नजर स्ट्रॉग रूम के सामने पहरेदारी शुरू कर दी। बताया तो यहां तक जा रहा है कि यूटी प्रशासन से स्ट्रॉग रूम के सामने टैंट लगाकर पहरा देने की अनुमति लेने के लिए काफी पसीने बहाने पड़ गए। जानकारी यह भी मिल रही है कि प्रशासन के अधिकारी इस बात को लेकर सहमत नहीं थे कि किसी पार्टी कार्यकर्ताओं को पहरेदारी की अनुमति दी जाए।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि सोमवार को शाम करीब छह बजे प्रशासन को बकायदा आवेदन कर सेक्टर-26 स्थित स्ट्रॉग रूम के सामने टैंट लगाकर हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए अनुमति मांगी थी। ताकि ईवीएम मशीनें बदलने या इसके साथ कोई भी छेड़छाड़ करने वाली गतिविधियों का वरोध किया जा सके। इस प्रकार से छह बजे आवेदन करने के बाद भी प्रशासन से देर रात दो बजे टैंट लगाने की सशर्त अनुमति मिली। प्रशासन की ओर से शर्तें दी गई है कि टैंट में चार आदमी से अधिक लोग नहीं होंगे। टैंटों में रहकर किसी भी प्रकार को कोई हो-हल्ला न मचे। इस प्रकार से सोमवार की रात से ही कांग्रेसियों टैंट-जेनरेटर पंखे लगाकर स्ट्रॉग रूम के सामने अड्डा जमा दिया है।
कांग्रेस महासचिव बोले: स्ट्रॉग रूम की पहरेदारी पर डटे हुए कांग्रेस पार्टी के महासचिव हरमेल केसरी ने कहा कि देश की आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को लेकर अविश्वास पैदा हो गया है। केसरी के अनुसार देश में मोदी की छवि ऐसी बन गई है कि उनपर किसी का भी भरोसा ही नहीं रह गया। इसलिए कांग्रेस पार्टी को लगातार दिनरात स्ट्रांग रूम पहरेदारी करनी पड़ रही है। महासचिव केसरी ने यह भी कहा प्रशासन से उन्हें किसी प्रकार दिक्कत नहीं आ रही है। टैंट लगाने की अनुमति के बाद से यूटी प्रशासन का भी उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है।
आप ने कहा: वहीं आम आदमी पार्टी नेता विक्रम पुंढीर का कहना है कि इस देश में आखिर हो क्या रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व का इतना बड़ा लोकतंत्र है। इसके बावजूद जो भ्रम और आशंकाएं लगातार फैलती जा रही है। इस पर तुरंत विराम लगना चाहिए। अन्यथा यह देश के लिए सही नहीं है। पुंढीर ने यह भी कहा कि आप की ओर से कार्यकर्ताओं का स्ट्रांग रूम पर नजर है।