वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष जागरुकता अभियान की शुरुआत: सीजेएम कपिल राठी

वरिष्ठï नागरिकों के लिए विशेष जागरूकता अभियान 27 सितंबर तक चलेगा
भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी के मार्गदर्शन में सोमवार वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है।
यह जानकारी देते हुए सीजेएम कपिल राठी ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठï नागरिकों के लिए विशेष जागरूकता अभियान में पैनल अधिवक्ताओं, पीएलवी एवं सक्षम युवाओं द्वारा जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आए दिन हमारे समाज में हो रहे वृद्धजनों पर अत्याचार से सभी वाकिफ़ हैं। उनके अधिकारों का हर दिन हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक चिकित्सा देखभाल, भरणपोषण एवं पर्याप्त वित्तीय सहायता के साथ-साथ अन्य और भी बहुत सी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और उन्हें असुरक्षा का सामना करना पड़ रहा है। वृद्घजनों को उनके परिवार द्वारा उन्हें घर से निकालकर अपमानजनक जीवन जीने के लिए असहाय छोड़ दिया जाता है। इसलिए प्राधिकरण द्वारा वृद्धजनों को उनके विशेषाधिकारों तथा उनको संरक्षण व कानूनी जागरुकता प्रदान करने के लिए 29 अगस्त से 27 सितंबर 2022 तक विशेष अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत प्राधिकरण पैनल अधिवक्ताओं, पीएलवी व सक्षम युवाओं की टीमों का गठन किया गया है। यह टीम वृद्घजनों को जागरूक करेगी।
सीजेएम ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को न्याय व सम्मान दिलवाने के लिए संबंधित विभागों को आदेश दिए गए हैं। इनमें बुढ़ापा व दिव्यांग पेंशन, जिले के सभी चौकी थानों में इनके लिए रजिस्टर लगाने, नौकर और किरायेदारों का सत्यापन करवाने, राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को लाभ उपलब्ध करवाने, ग्रामीण व झुग्गी बस्तियों, पिछड़े क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिक की चिकित्सा और फिजियोथेरेपी क्लीनिक स्थापना करने, मोतियाबिंद का इलाज करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सरकारी अस्पतालों के अंदर ही शिविर लगाने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से पोषण अभियान के तहत कुपोषण से पीडि़़त वरिष्ठ नागरिक की पहचान करके उनकी हर संभव मदद करने के आदेश भी दिए गए। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कपिल राठी ने बताया कि संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों को 12 सितंबर और 27 सितंबर को वरिष्ठ नागरिकों के लिए किए गए कार्यों के बारे में अपनी विभागीय रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में वरिष्ठï नागरिक जागरूकता विशेष अभियान के अंतर्गत पैनल अधिवक्ता अनिल खंनगवाल, पैरालिंगल वोलेंटियर विरेंद्र सिंह व सक्षम संतोष ने कृष्णा कॉलोनी में और गांव तिगड़ाना में पैनल अधिवक्ता बबीता पवार, पैरा लीगल वालंटियर राजेश बिष्ट, सक्षम युवा मनमोहन ने वृद्ध जरूरतमंद लोगों को ह्रदय व आखों की नि:शुल्क जांच कैंप व अन्य सरकारी स्कीमो सहित वरिष्ठ नागरिक से संबंधित कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.