भीषण आग लगने से 130 दुकान क्षतिग्रस्त
चंडीगढ़| हरियाणा के पंचकुला के सेक्टर-9 में रेहड़ी मार्केट में भीषण आग लगने से 130 दुकान क्षतिग्रस्त हो गईं | दमकल विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी |उन्होंने बताया कि आग बृहस्पतिवार देर रात लगी थी, जो तेजी से वहां बनी दुकानों में फैल गईं. पंचकुला दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है |
उन्होंने कहा कि चंडीगढ़, जीरकपुर और डेराबस्सी से दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने कहा, ” दुकान में पड़ा काफी माल तबाह हो गया है | बाजार में टायर, कपड़ों, प्लास्टिक के बर्तन, हथकरघा की वस्तुएं और खिलौनों की दुकान थीं.” अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है|