सिंचाई विभाग के अधिकारी पानी की निकासी का करे स्थाई समाधान: उपायुक्त नरेश नरवाल

जलभराव से किसानों की फसलों में हुए खराबे का सही आकंलन कर गिरदावरी में करें दर्ज पटवारी
उपायुक्त ने कई जल भराव वाले गांवों का दौरा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
डीसी ने किया कई लिंक ड्रेनों का भी निरीक्षण
भिवानी। उपायुक्त नरेश नरवाल ने शुक्रवार को जलभराव वाले क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए गांव मुढ़ाल खुर्द व कला, तिगड़ाना, घुसकानी, गुजरानी, मढ़ाणा, तालु, धनाना, जताई तथा बीरण आदि का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उपायुक्त श्री नरवाल ने कहा कि जल भराव वाले गांवों में पानी की निकासी का स्थाई समाधान किया जाए ताकि भविष्य में जलभराव की स्थिति का सामना न करना पड़े। उन्होंने राजस्व विभाग के पटवारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि चालू फसल की गिरदावरी में जलभराव की स्थिति से फसलों में हुए नुकसान का सही आंकलन करके फसल का खराबा गिरदावरी में दर्शाया जाए, जिससे किसान को किसी प्रकार की हानि न हो।
उपायुक्त श्री नरवाल ने विभिन्न गांवों का दौर कर खेतों में जलभराव का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जलभराव की स्थिति व समाधान की पूरी जानकारी ली और कहा कि बरसाती पानी की निकासी का स्थाई समाधान किया जाए। उन्होंने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। उपायुक्त ने संबंधित गांव के पटवारी व कानूनगों को निर्देश दिए कि जल भराव से फसलों में हुए नुकसान का पूरा आकंलन किया जाए। उन्होंने कहा कि पटवारी किसान के खेत के खूड-खूड जाकर गिरदावरी करें और किसान की फसल में हुए खराबें को गिरदावरी में दर्शाया जाए। इसके लिए गांव के नंबरदार व किसान को भी साथ लिया जाए। इस दौरान डीसी श्री नरवाल ने कहा कि पटवारी टैब अपने साथ रखे और मौके पर ही गिरदावरी दर्ज करके किसान को इस बाबत जानकारी भी दी जाए। इस दौरान डीसी ने पटवारियों द्वारा की गई गिरदावरी का निरीक्षण भी किया।
उपायुक्त ने मुढ़ाल-तालु लिंक ड्रेन, तिगड़ाना-घुसकानी ड्रेन, न्यू गुजरानी ड्रेन, तिगड़ाना-मढ़ाणा रोड़ पर घुसकानी-मित्ताथल ड्रेन तथा बीरण में गुजरानी माईनर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों से इनकी क्षमता व पानी निकासी की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि सभी ड्रेनों की सफाई करवाई जाए और जरूरत अनुसार इनकी क्षमता बढ़ाई जाए। उपायुक्त ने तिगड़ाना-घुसकानी तथा गुजरानी के किसानों की मांग पर जल भराव वाले क्षेत्रों में सोलर आधारित टैयूबवैल लगवाए जाएं ताकि इस क्षेत्र का भूमिगत जल स्तर नीचे जा सकें, इसके लिए एक प्लान बनाई जाए और स्वीकृति के लिए सरकार के पास भेजी जाए। श्री नरवाल ने गांव गुजरानी के ग्रामीणों की मांग पर मैन रोड़ से बाबा बजूनाथ मंदिर तक रास्ता पक्का करवाने के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस रास्ते को शीघ्र पक्का करवाया जाए।
इस दौरान उनके साथ एसडीएम संदीप अग्रवाल, जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार, सिंचाई विभाग का अधीक्षणअभियंता प्रदीप यादव, नायब तहसीलदार आलम गिर, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, एनएसके रविन्द्र कुमार, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग यशपाल श्यारोण, नवीन देशवाल, एसडीओ जोगेन्द्र, जगबीर, कानूनगो सुमेर सिंह, पटवारी विकास, प्रवेश, जेई गौरव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा अनेक किसान व संबंधित गांवों के नंबरदार मौजूद रहें।
बॉक्स
डीसी श्री नरवाल ने किसानों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। गांव तिगड़ान व गुजरानी के किसानों ने उपायुक्त से अनुरोध कि साहब म्हारा पानी निकासी का समाधान कर दो, नहीं तो म्हारी आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है। फसल बनने की बात तो दूर रही, आधे से ज्यादा एरिया में तो पानी भराव के कारण फसल की बिजाई ही नहीं होती और फसल की बिजाई के बिना हमें कोई मुआवजा भी नहीं मिलता। उपायुक्त ने किसानों की इस समस्या को गौर से सुना और कहा कि इस समस्या का स्थाई समाधान करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.