शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को उनके मौलिक अधिकार व वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के लिए कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी के मार्गदर्शन में शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों में विशेष जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में स्थानीय किरोड़ीमल राजकीय संस्कृत मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के लिए कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर विशेष शिविरों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मुख्य वक्ता के तौर पर किरोड़ीमल राजकीय संस्कृत मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार खगनवाल और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पैनल अधिवक्ता बबली पंवार रहे। शिक्षक दिवस पर कानूनी साक्षरता शिविर में संयुक्त रूप से दोनों पैनल अधिवक्ताओं ने बच्चों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बताया कि भारत का नागरिक होने के नाते हमारे कुछ अधिकार हैं साथ ही हमारे देश के प्रति कुछ कर्तव्य हैं। संविधान मे प्राप्त मूलभूत अधिकारों का उल्लेख है जिसके अंतर्गत विधि के समक्ष समता, भेदभाव का प्रतिषेध, लोक नियोजन में अवसर की समानता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, जीवन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता जैसे अधिकार वर्णित हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने अधिकारों के प्रति सजग होता है और उन्हें प्राप्त करने का प्रयास करता है। निश्चित रूप से प्रत्येक व्यक्ति को अपनी स्थिति एवं उपलब्ध साधनों के आधार पर अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य करने का प्रयास करना चाहिए। इसके साथ ही संविधान में वर्णित कर्तव्यों के प्रति भी लोगों को जागरूक होना चाहिए तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने से बड़े व वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान व उनकी गरिमा को बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने कानूनी साक्षरता शिविर मे कानूनी जागरूकता एवं विधिक सेवा प्राधिकरणों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पूछे गये जिनका समाधान मौके पर किया गया। शिविरों में विद्यालयों के प्राचार्या एवं स्टाफ प्राधिकरण के पीएलबी राजेश बिष्ट, वीरेंद्र सिंह और सक्षम युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.