पांचवें पोषण माह-2022 के तहत राजीव कॉलोनी स्थित आंगनवाडी केंद्र में विभिन गतिविधियों का किया आयोजन

-महिलाओं को अनीमिया के कारण, लक्षण तथा उसे बचने के उपायों के बारे में किया जागरूक

पंचकूला। पांचवें पोषण माह-2022 के तहत महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा राजीव कॉलोनी स्थित आंगनवाडी केंद्र में विभिन गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में महिला एव बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती आरू वशिष्ट ने पोषण अभियान के अंतर्गत अनीमिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और अनीमिया के कारण, लक्षण तथा उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने गर्ववती महिलायों एवं बच्चों का हाइट व वेट भी मापा व पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियाँ, खट्टे, फल इत्यादि का सेवन करने की सलाह दी। इसके साथ-साथ उन्होंने किशोरियों को हाईजिन व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी-छोटी चीजें-जैसे कि गमले, बोतल या थोड़ी सी जगह में पोषण वाटिका बना सकते हैं। उन्होनें बताया कि इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते है। उन्होंने बताया कि पोषण वाटिका में हम पालक, धनिया, मेथी, घिया, तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते है।
इसके अलावा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत चल रहे मातृ वंदना सप्ताह के बारे में जानकारी दी गयी और गर्भवती महिला को 3 किस्तों में मिलने वाले लाभ के बारे में बताया गया ताकि लाभार्थियों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान जागरूकता पैदा करने के लिए आईईसी प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया तथा पोषण माह के अंतर्गत होने वाली पोषण वाटिका का पैधारोपण किया गया तथा साथ ही पोषण वाटिका की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर बच्चों व महिलायों द्वारा पोषण, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर रैली आयोजित की गई तथा जोर शोर से नारे लगा कर सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.