अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष मे पंचकूला के बार रूम में कार्यक्रम का आयोजन किया

चंडीगढ़। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष मैं आज जिला न्यायालय पंचकूला के बार रूम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिस कार्यक्रम में अधिवक्ता परिषद हरियाणा जिला पंचकूला के सभी सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर दीप प्रज्वलन हुआ और उसके पश्चात अधिवक्ता परिषद की रूपरेखा वह आने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन जोकि 26 27 28 दिसंबर को कुरुक्षेत्र में होना तय हुआ है उसके बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात प्रसाद के रूप में लड्डू वितरण करके कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
अधिवक्ता परिषद जिला पंचकूला के अध्यक्ष राजेश कॉल ने बताया कि अधिवक्ता परिषद हर वर्ष स्थापना दिवस का आयोजन करता है और उन्होंने इस मौके पर राष्ट्रीय अधिवेशन जो कि कुरुक्षेत्र में होना तय तय हुआ है उसमें सभी को आमंत्रित किया। रणवीर जी ने अधिवक्ता परिषद की रूपरेखा बारे बताया वह विजय कुमार वर्मा जी ने अधिवक्ता परिषद के उद्देश्य का विस्तार से विवरण दीया। सुभाष शर्मा जी ने कार्यक्रम का संचालन देखा वह इस मौके पर विजय नामदेव ने राष्ट्रभक्ति गीत से वातावरण को और खुशहाल कर दिया। भाग सिंह नेगी , सौरभ शर्मा, विकास आर्य, ओम प्रकाश, राकेश, धर्मसिंह जी,समीक्षा शर्मा अलका जोशी संदीप राय,वेद भूषण महाजन, योगेश शर्मा , की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.