जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आत्महत्याओं से बचाने व रोकने के लिए मेडिकल व कानूनी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया

भिवानी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम कपिल राठी के मार्गदर्शन में कृष्ण प्रणामी अपना घर आश्रम में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विश्व आत्महत्या निरोध दिवस को मनाने के उद्देश्य से मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों द्वारा मैडिकल व जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।
इस मैडिकल व जागरुकता कैंप में डॉ. सुमन विश्वकर्मा मनोवैज्ञान चिकित्सक और प्राधिकरण की पैनल अधिवक्ता बबली पंवार ने मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहीं। अपना घर के प्रभु जनों के लिए आयोजित इस कैंप में संयुक्त रूप से दोनों मुख्य वक्ताओं ने बताया गया कि आत्महत्या से बचने और किसी भी तरह से इसको रोकने के लिए लोगों को जागरुक के उद्देश्य से 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग की मैडिकल टीम ने प्रभु जनों को आत्महत्या के कारणो में से कुछ कारण डिप्रेशन, साइकोसिस, सबस्टेंस यूज डिसऑर्डर, बाईपोलर डिसऑर्डर, पोस्ट ट्राउमेटिक स्ट्रेस इत्यादि समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उसका समाधान भी बताया गया और प्राधिकरण के नियमानुसार हर संभव कानूनी मदद देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.