बिहार के सारण में ईवीएम बदलने के राजद के दावे का मनीष सिसोदिया ने किया समर्थन
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बिहार के सारण में ईवीएम से भरी एक गाड़ी के स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिश के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दावे का समर्थन किया है।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को राजद के दावे का समर्थन करते हुए कहा कि ट्रेनिंग की मशीनें स्ट्रांग रूम में नहीं रखी जा सकतीं। ऐसे में अगर ये मशीनें वेयर हाउस में जानी थीं तो स्ट्रांग रूम के बाहर क्या कर रही थीं ? उन्होंने सवाल किया कि क्या स्ट्रोंग रूम वहीं बनाया गया है, जहां मशीनों का वेयर हाउस है। ये तस्वीरें वेयर हाउस के सामने की हैं या स्ट्रोंग रूम की। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने दावे में आशंका जताई थी कि सारण में ईवीएम से भरी एक गाड़ी स्ट्रांग रूम में घुसने की कोशिश कर रही थी। अब आम आदमी पार्टी ने भी राजद के दावे का समर्थन करते हुए इसपर सवाल खड़ा किया है।