तीन दिवसीय योग शिविर दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ
चंडीगढ़| पतंजलि योग समिति के सभी संगठनों द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेक्टर 20 पंचकूला नजदीक डिस्पेंसरी में आज तीन दिवसीय योग शिविर दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ| आज शिविर के पहले दिन दीप प्रज्वलन में राज्य कार्यकारिणी सदस्य व जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिति पूनम सिन्हा जी, रानी मंगला जी, सुधा सूद, नीटा सूद,राजेश्वरी शर्मा,सुमन लेखी,मधुरिमा भूटानी, नीरू गोयल, उमेश मित्तल युवा प्रभारी, जोगिंदर भूटानी जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान, पतित पावन इत्यादि ने भाग लिया। आज के शिविर में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से योग साधक उपस्थित रहे। साधकों को ध्यान में रखते हुए प्राणायाम के साथ रोगों को कैसे ठीक किया जाय,इसका संबंध स्थापित करते हुए योग शिविर का संचालन किया गया। आज शिविर के प्रथम दिवस योग का संचालन सत्यपाल सिंह जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति मध्य पंचकूला के द्वारा किया गया।