56 लाख रुपये का चैक हुआ बाउंस, पांच पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जींद । गांव छापर के एक व्यक्ति के साथ जमीन का सौदा कर 56 लाख रुपये का चैक दे दिया। चैक बैंक में लगाने पर बाऊंस हो गया। पीडि़त ने चैक बाऊंस होने की बात कही और राशि के बारे में पूछा तो उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। सफीदों थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मूलत: गांव छापर हाल आबाद चंडीगढ़ निवासी कुलबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अक्टूबर 2018 में उसने गांव बुढाखेड़ा निवासी नरेंद्र व कुछ अन्य से जमीन का सौदा किया था। रेट निर्धारित होने के बाद 25 अक्टूबर 2018 को नरेंद्र व उसके साथियों ने उसे 56 लाख रुपये का चैक दे दिया। जब उसने चैक को बैंक में लगाया तो वह बाऊंस हो गया। जिस पर उसने नरेंद्र व उसके साथियों से संपर्क साधा और चैक बाऊंस होने की बात कही। साथ में चैक बाऊंस होने पर राशि देने की बात भी कही। कुलबीर ने आरोप लगाया कि नरेंद्र व उसके साथियों ने संतोषजनक जवाब देने की बजाए उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सफीदों थाना पुलिस ने कुलबीर की शिकायत पर गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी नरेंद्र, उसकी पत्नी पूनम, सुधीर, गांव धर्मगढ़ निवासी परमेंद्र तथा रमेश के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। बुधवार को सफीदों थाना के कार्यवाहक प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि जमीन का सौदा होने पर जो चैक दिया गया था वह बाउंस हो गया। पीडि़त का आरोप है कि जब उसने चैक बाउंस होने पर राशि मांगी तो उसे धमकी दी गई। फिलहाल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.