सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा है प्रचार अभियान
ढ़ाणी हरिसिंह, रेवाड़ी खेड़ा व सिरसा घोघड़ा आदि गांवों में सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली ने दी सरकार की योजनाओं की जानकारी
भिवानी। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निर्देशानुसार एवं उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। विभाग की भजन मंडली द्वारा गांव-गांव जाकर नागरिकों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इसी श्रृंखला में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार पार्टी में शामिल भजन लीडर पार्टी दलबीर, कलाकार राजीव, भजन पार्टी सदस्य राजेश, मोहन, सुंदर लाल, फूल सिंह ने बुधवार को जिले के गांव ढ़ाणी हरिसिंह, रेवाड़ी खेड़ा व सिरसा घोघड़ा में ग्रामीणों को पराम्परिक शैली में गीतों, रागनियों व भजनों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सरकार की जनहितकारी योजनाओं अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, बागवानी, सूक्ष्म सिंचाई, जल शक्ति अभियान व पोषण माह कार्यक्रम के उद्देश्यों आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कन्यादान योजना, युवा नौकरी प्रोत्साहन योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, वृद्धावस्था पेंशन योजना, आत्मननिर्भर हरियाणा ऋण योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, सक्षम हरियाणा योजना, जल शक्ति अभियान, पैंशन योजना, सुकन्या समृद्घि योजना आदि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रचार-प्रसार किया।
इसके अतिरिक्त विभाग की भजन मंडली ने हरियाणवी लोक शैली में गीतों के माध्यम से किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम किसान मानधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सुधार, सोलर पैनल योजना, ऑपरेशन ग्रीन योजना, मत्स्य सम्पदा योजना आदि सरकारी योजनाओं का प्रचार किया। इस दौरान भजन मंडली ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा लागू की गई अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वïान किया।
भजन पार्टी लीडर ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए शैड्यूल बनाकर प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को गांव खरकड़ी, 16 को सूई, 19 को बलियाली, 20 को रामूपुरा, 21 को निंगाणा कलां, 22 को निंगाणा खुर्द, 27 को रिवासा, 28 को ढ़ाणी रिवासा, 29 को ढ़ाणी माहू तथा 30 सिंतबर को गांव बजीणा में प्रचार अभियान चलाकर आमजन को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान पूर्व सरपंच गोविंद, राजेन्द्र मिस्त्री, विजेन्द्र, यशपाल गुर्जर, संजू परमार, सुनील, कुलदीप सिंह, हंसू, सौरभ, महेश, मुकेश, जितेन्द्र, अमन, सचिन, राजेश, कर्मा, आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।