सेवा ट्रस्ट यूके भारत द्वारा गांव जांबा में गर्भवती महिलाओं को इम्यूनिटी बूस्टर किट वितरित की
कैथल। स्वस्थ भारत, स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत सेवा ट्रस्ट यूके (भारत) द्वारा गांव जांबा में गर्भवती महिलाओं को ट्रस्ट की को स्पॉन्सर डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा उपलब्ध इम्यूनिटी बूस्टर कीट वितरित की गई। गांव की महिलाओं को संस्था द्वारा बाईजू एप के तहत ऑनलाइन कोचिंग से भी अवगत करवाया गया। इसके लिए आशा वर्कर राजेश देवी ने सेवा ट्रस्ट यूके भारत का ग्राम वासियों एवं अपनी तरफ से धन्यवाद किया। इस अवसर पर जिला इ-लर्निंग कोऑर्डिनेटर राजकुमार गर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी ग्राम वासियों एवं माताओं बहनों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। जिसमें सेवा ट्रस्ट यूके समय-समय पर अपनी तरफ से सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। इस अवसर पर रमेश कुमार ,बलराज बंसल,मुकेश बंसल ,एवं अक्षय कुमार उपस्थित रहे ।