रोटरी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टरो को किया सम्मानित
पंचकुला| सैक्टर 12 A रोटरी क्लब द्वारा एक कार्यक्रम के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर राजेश गेरा, वरिष्ट सलाहकार मैडिसिन एवं डॉक्टर राजन गुप्ता, वरिष्ट सलाहकार त्वचा विज्ञान दवारा क्रमशः डेंगू एवं मधुमेह एवं त्वचा संबंधी विकार पर शानदार विश्लेषण किया गया |इस से पूर्व मुकेश अग्रवाल,( अध्यक्ष )द्वारा डॉक्टरों का परिचय दिया गया |अंत मे रोटरी क्लब द्वारा स्म्रति चिन्ह दे कर डॉक्टरों को सम्मानित किया गया |इस प्रोग्राम में काफी संख्या में रोटरीयंस परिवार ने भाग लिया |