नगर परिषद द्वारा घंटाघर से चिडय़िा रोड तक निकाली गई शहर स्वच्छता रैली

भिवानी। नगर परिषद भिवानी द्वारा आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के उपलक्ष्य में शहर के लोगों को घर के सूखे व गीले कचरे का अलग अलग कूड़ेदान में रख कर निपटान करने में नगर परिषद कार्यालय का सहयोग करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर स्वच्छता रैली निकाली गई।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं ज़िला नगर आयुक्त राहुल नरवाल के दिशानिर्देशानुसार निकाली इस रैली में नगर परिषद कार्यालय के सफ़ाई कर्मचारियों, कचरा उठाने वाले टिप्पर के चालकों, सुपरवाइजऱ व अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। घंटाघर से चिडय़िारोड तक निकाली गई इस स्वच्छता रैली में कर्मचारियों ने शहर के नागरिकों को अपने घर तथा आस पड़ोस को स्वच्छ रखने के लिए स्लोगन व बैनर के माध्यम से प्रेरित किया। शहरी टीम लीडर शनी शर्मा ने इस अवसर पर लोगों को अपने घर के कचरे की घर पर ही अलग अलग डस्टबीन में रखने का आहवाहन किया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा एक निजी कम्पनी को घर से ही कचरा उठाने व इसका निपटान करने के लिए टेंडर दिया गया है। यह कम्पनी लोगों के घरो से कचरा उठाकर इसका निपटान करेगी। कम्पनी द्वारा घर घर से कचरा उठान का कार्य शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.