काम के बदले रिश्वत की मांग करने वाले कर्मचारियों की शिकायत करें उच्च अधिकारियों को

रिश्वत खोरों को ना करें बर्दाश्त, बल्कि कार्रवाई के लिए प्रशासन का करें सहयोग
स्थानीय अस्पताल में मरीजों को मिलनी चाहिए सभी सुविधाएं
ईलाज में डॉक्टरों की भूमिका सराहनीय :- डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल

डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कलायत के तहसील कार्यालय तथा उपमंडल नागरिक अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
संबंधित अधिकारियों व चिकित्सकों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डयूटी में कहीं भी नहीं होनी चाहिए लापरवाही

कैथल। डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी या अधिकारी काम के बदले रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत प्रभाव से उनके खिलाफ उच्च अधिकारियों को प्रमाण सहित शिकायत की जाए, ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सके। आमजन को चाहिए किए वे रिश्वत खोरों को बर्दाश्त नहीं करें, बल्कि प्रशासन का सहयोग करें और ऐसे लोग जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करवाएं। डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल सोमवार को कलायत तहसील कार्यालय और उपमंडल नागरिक अस्पताल में औचक निरीक्षण कर रही थी। उन्होंने कहा कि हम सबका मुख्य उद्ेश्य स्वच्छ और साफ-सुथरा वातावरण बनाए रखना है। यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी प्रशासनिक व्यवस्था में खलल डालने की कोशिश करेगा तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डयूटी में लापरवाही बरतने और व्यवस्था में खिलवाड़ करने वाले संबंधित अधिकारी व कर्मचारी इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि तहसील कार्यालय को निर्धारित मापदंड के तहत नए कार्यालय में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं। औचक निरीक्षण के दौरान उपमंडल नागरिक अस्पताल में निरीक्षण करते हुए उन्होंने जहां उन्होंने ओपीडी व्यवस्था को देखा, दूसरी ओर मरीजों के बैठने की व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी चीजों बारे जानकारी ली तथा कहा कि अस्पताल में नियमित रूप से सफाई व्यवस्था होनी चाहिए। दवाईयों का रख-रखाव भी सही प्रकार से होना चाहिए। नियमित रूप से ईलाज
की व्यवस्था भी बहुत जरूरी है। स्टाफ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सेवा और उपचार के कार्यों को ओर बेहत्तर तरीके से करने की जरूरत है। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि डिलिवरी की व्यवस्था सही होनी चाहिए। इस विषय को लेकर गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। अस्पताल में डिलिवरी होने संदर्भ में अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। डीसी ने औचक निरीक्षण के दौरान आमलोगों से बात की और उनकी शिकायतें भी सुनी। अधिकारियों को कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी प्रतिदिन शिकायतें सुनने का समय भी निर्धारित कर लें तो और बेहत्तर रहेगा। हमारा मुख्य उद्देश्य जन सेवा है। इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए। सरकार द्वारा अनेक जनहित की कल्याणकारी योजनाएं और स्कीमें चलाई जा रही है। जिला प्रशासन उनको कार्य रूप में परिणत कर रहा है। अधिकारियों और आमजन को चाहिए कि वे सेवा के कार्य में बेहत्तर सहयोग करें। इस मौके पर नायब तहसीलदार हरिंद्र, एसएमओ डॉ. आशीष गोयल, सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.