लक्ष्य से कोसों दूर है विश्व विद्युत आपूर्ति

नई दिल्ली। विश्व बैंक और अन्य अंतरराष्ट्रीय निकायों की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक वर्ष विश्वभर के 15 करोड़ से अधिक लोगों को विद्युत आपूर्ति हो रही है। जिसकी वजह से बिजली के बिना रहने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है, लेकिन यह वैश्विक विकास लक्ष्य से काफी दूर है।इस रिपोर्ट को पेश करने वाले अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के कार्यकारी निदेशक फतीह बिरोल ने कहा कि मैं उपसहारा अफ्रीका में विश्वसनीय, आधुनिक एवं सतत ऊर्जा तक पहुंच में नाटकीय कमी को लेकर मुख्य रूप से चिंतित हूं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देशों ने 2015 में शिक्षा, पर्यावरण, लैंगिक समानता और ऊर्जा के क्षेत्र में 2030 तक सतत विकास के लिए 17 लक्ष्य पारित किए थे। इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए 11 वर्ष बचे हैं लेकिन इस दिशा में देश अभी काफी पीछे हैं।फतीह की रिपोर्ट में कहा गया कि विश्व में विद्युत तक पहुंच बढ़ी है कि लेकिन यदि सरकारें विद्युत आपूर्ति की गति नहीं बढ़ाती हैं तो 2030 में भी 65 करोड़ लोग अंधेरे में रहने को मजबूर होंगे। इनमें 90 प्रतिशत लोग उप-सहारा अफ्रीका के होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.