गुरुद्वारा कमेटी सेक्टर 12 गांव रैली पंचकूला का शिष्टमंडल मिला दादूवाल से
पंचकूला। आज गुरुद्वारा कमेटी सेक्टर 12 गांव रैली पंचकूला का एक शिष्टमंडल हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान श्री बलजीत सिंह दादूवाल जी से मिला और सेक्टर 12A रैली में गुरुद्वारा के प्लाट के चल रहे झगड़े के स्वामित्व के बारे में अपना ज्ञापन सौंपा दादूवाल जी ने शिष्टमंडल को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा जताया और कहा कि वह इस मामले में मुख्य मंत्री हरियाणा से बात कर के मसले का हल निकालेंगे इस शिष्टमंडल में शिरोमणि अकाली दल हरियाणा जिलाध्यक्ष मलविंदर सिंह बेदी, स जगमोहन सिंह, स सुरेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, गुरजंट सिंह, लखविंदर सिंह आदि मौजूद थे ।