अपने नाम को सार्थक कर रही है आदर्श रामलीला-रंजीता मेहता
पंचकूला। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव श्रीमती रंजीता मेहता ने कहा कि आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब के सदस्य क्लब के नाम को सार्थक कर रहे हैं और लोगों के सामने एक आदर्श बनकर उभरे हैं। रंजीता मेहता ने कहा कि मैं पिछले कई सालों से इस क्लब की रामलीला में आ रही हूं और हर बार पिछले साल से बेहतर और भव्य आयोजन होता है। क्लब के सदस्यों भगवान श्रीराम के आदर्शों को लोगों तक पहुंचाने के लिए सराहनीय योगदान दिया है। सेक्टर 5 में जिस तरह हजारों लोग अपने बच्चों के साथ रामलीला देखने आते हैं, उससे बच्चों में भी भारतीय संस्कार पैदा होते हैं। क्लब के चेयरमैन मुंशी राम अरोड़ा, प्रधान रमेश चड्ढा, डायरेक्टर पवन शर्मा, वाइस चेयरमैन सुभाष पपनेजा ने रंजीता मेहता का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। रंजीता मेहता ने सफल आयोजन के क्लब के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आदर्श रामलीला एवं ड्रामाटिक क्लब के वाइस चेयरमैन सुभाष पपनेजा, संरक्षक अशोक वर्मा, राकेश शर्मा, सुरेंद्र बंसल, वरिष्ठ उपप्रधान ज्ञान सिंह, अमित गोयल, उपप्रधान प्रदीप कंसल, महासचिव लीलाधर सचदेवा, सचिव निशांत आनंद, कोषाध्यक्ष श्री कृष्ण चौहान, प्रबंधक अंचित आनंद, संयुक्त सचिव सुंदरलाल कंसल, प्रचार सचिव रवीश गौतम उपस्थित थे।