हरियाणा बाल कल्याण परिषद का कार्य सराहनीय- पूनम सूद

पंचकूला। फिल्म अभिनेत्री पूनम सूद और समाजसेवी बाबी सिंह ने सेक्टर 15 स्थित शिशु गृह में दौरा कर नन्हें मुन्नों का हालचाल जाना। पूनम सूद और बाबी सिंह ने शिशु गृह में बच्चों के लिए डायपर, लैक्टोजन पाउडर दिए। पूनम सूद ने बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मानद महासचिव रंजीता मेहता के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। बच्चों के उत्थान के लिए समाज के अन्य लोगों को भी आगे आकर मदद करनी चाहिए। पूनम सूद औद बाबी सिंह ने बच्चों के रखरखाव से संतुष्ट नजर आए। पूनम सूद ने एक वीडियो बनाकर लोगों को प्रेरित किया। बाल कल्याण परिषद बच्चों के उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है । रंजीता मेहता के कार्यभार संभालने के बाद इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं, जो कि समाज के दूसरे वर्गों के लिए भी उदाहरण हैं। बच्चों के खान-पान रहन-सहन पर बाल कल्याण परिषद का विशेष फोकस है। इस परिषद के शिशु ग्रह में 1 दिन से लेकर 6 साल के बच्चे हैं। इस अवसर पर शिशु गृह अधिकारी डा. मीनल भी मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.