माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी को मान्यता दी जिसका हम स्वागत करते हैं:माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी को मान्यता दी जिसका हम स्वागत करते हैं:
चंडीगढ़। आज गुरुद्वारा नाडा साहिब में शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट भूपेंद्र सिंह अशांध ने की | इस वार्ता में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल बादल से अलग हुए | शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट के बारे में बोलते हुए कहा के बहुत समय से हम इस मांग में थे कि हरियाणा गुरुद्वारा कमेटी अलग से बनाई जाए और माननीय सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी को मान्यता दी जिसका हम स्वागत करते हैं || कवरजीत सिंह अजराणा ने बोलते हुए का के हमने शिरोमणि अकाली दल हरियाणा को बादलों से मुक्त कर के शिरोमणि अकाली दल हरियाणा स्टेट बनाया है | बादल जब भी जरूरत पड़ती पार्टी वर्करों दुरुपयोग करते थे और किसी न किसी पार्टी के साथ समझौता करके हमें उनकी झोली में डाल देते थे अब हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और हरियाणा अकाली दल मिलकर प्रदेश में काम करेंगे और गुरुद्वारों का प्रबंध अच्छे रुप से चलें उसमें भी सहायता करेंगे | पंचकूला से सदस्य मलविंदर सिंह बेदी ने कहा कि हमारी पुरी टीम अकाली दल हरियाणा स्टेट की तरफ से हरियाणा की नई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का स्वागत करते हैं और हम इसके कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और हरियाणा के गुरुद्वारों का पैसा हरियाणा में ही खर्च किया जाएगा जिससे हम अच्छे स्कूल कॉलेज अच्छे हॉस्पिटल अच्छी धर्मशालाएं व सुख सुविधाएं संगत को मुहैया कराएंगे | बेदी ने कहा कि हम हरियाणा की पूरी सिख संगत को 9 अक्टूबर को हरियाणा सरकार व हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी द्वारा रखे गए अखंड पाठ के भोग पर हाजिर होने का आह्वान किया बेदी ने कहा के अखंड पाठ साहिब का भोग सुबह 10:00 बजे शुरू होकर दोपहर को 1:30 बजे पड़ेगा व मेरी पूरे पंचकूला पिंजोर कालका व समस्त हरियाणा के गुरु नानक नाम लेवा संगत से अपील है कि वे बढ़-चढ़कर हरियाणा सरकार द्वारा रखे शुकराना समागम में हाजिरी लगवाएं | इस मौके पर बाबा सुखा सिंह जी, इंद्रपाल सिंह जी करनाल, देव सिंह गोविंदगढ़ , तेजिंदर सिंह, जगमोहन सिंह सुरेंद्र सिंह, हरसिमरन सिंह, हरनेक सिंह, ज्ञानी तेजपाल सिंह आदि उपस्थित थे।