पार्टी की जीत की जीत के लिए जरूरी हैं एकता

भिवानी । कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने किसी नेता का नाम लिए बिना कहा कि पार्टी में इन दिनों सब कुछ एकतरफा हो रहा है।
श्रीमती चौधरी ने यह बात आदमपुर उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी के संबंध में पूछे सवाल के जवाब में कही। रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि आदमपुर उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में इस वे शामिल नहीं हैं, इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है कि पार्टी प्रत्याशी कौन होगा। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के नाम पर एआईसीसी में मंत्रणा होती है। बकायदा तय प्रक्रिया होती है, लेकिन इस बार सारा काम एक तरफा हो रहा है, आपको तो पता ही है। वो जो संभाले हैं, वही जिम्मेदारी भी लें। उन्होंने कहा कि जब एकतरफा काम शुरू हो जाता है तो खामियाजा भुगतना पड़ता है।
गुटबाजी के सवाल पर पूर्व कैबिनेट मंत्री ने दो टूक कहा कि गुटबाजी हमारी तरफ से नहीं है। सभी कार्यो को जोड़ने के लिए वे पूरे हरियाणा का दौरा कर रही हैं। 4-5 जिले भी कवर हो चुके हैं।
श्रीमती चौधरी ने याद दिलाया कि आदमपुर स्व.चौधरी सुरेन्द्र सिंह के लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा होता था, वहां हमारे बहुत ज़्यादा समर्थक हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी सुरेन्द्र सिंह के समर्थकों को साथ लेकर चले तो जीत निश्चित है। किरण ने बताया कि 2005 में हरियाणा के हर ज़िला में कांग्रेस की मज़बूत टीम थी, जिसके सहयोग से कांग्रेस ने 67 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी। उन्होंने बताया कि कल भिवानी में कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित करके आदमपुर चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाई जाएगी।
कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि विधानसभा में तीन बार आवाज़ उठाकर मैंने भिवानी के किसानों को 2021 में बर्बाद कपास की फसल का 81 करोड़ रू मुआवज़ा दिलवाया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन की बारिश से बर्बादी की स्पेशल गिरदावरी को लेकर डीसी को कहा है। श्रीमती चौधरी ने बताया कि बाढड़ा नगर पालिका को पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए उन्होंने जोर शोर मुद्दा उठाया, इसलिए अब सरकार इस मसले पर वोटिंग कराने को तैयार हुई। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ नेता अमर सिंह हालूवासिया, कृष्ण लेघां, मीनू अग्रवाल, हरिसिंह सांगवान, शीशराम चेयरमैन, परमजीत मड्डू, दिलबाग निमडी, अमन राघव, खुशीराम शर्मा, जगदीप सांगवान, अशोक ढोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.