बहुतकनीकी उद्यमिता कार्यक्रम एक महत्वकांक्षी योजना है: अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल

भिवानी। बहुतकनीकी उद्यमिता कार्यक्रम एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत बहुतकनीकी संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने और अपना उद्यम स्थापित करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तकनीकी जानकारी के साथ-साथ विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम के तहत सॉफ्ट स्किल की भी जानकारी दी जा रही है।
यह बात आज अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने स्थानीय चौ. बंसीलाल बहुतकनीकी संस्थान में आयोजित बहुतकनीकी उद्यमिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ संचार आदि क्षेत्र में भी अपनी क्षमताओं को विकसित करें, क्योंकि ये क्षमताएं उन्हें बाजार में स्टैंड करने के लिए मददगार होंगी। बहुतकनीकी उद्यामिता कार्यक्रम का लक्ष्य भी बच्चों में स्वार्गीण गुणों का विकास करना है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़े विद्यार्थियों को बाजार के घटकों से परिचय कराने के साथ-साथ उन्हेंं उनके फिल्ड से जुड़े उद्यम लगाने के लिए आवश्यक सहायता भी दी जा रही है। विद्याॢथयों को अपने उद्यम का प्रोजेक्ट बनाने, उसकी फिजीबिल्टी आंकने, मार्केट के हिसाब से आवश्यक प्रारूप तैयार करने व उन्हें उद्यम के लिए धन जुटाने संबंधी जानकारियां भी दी जा रही हैं। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में यह भी समझाया जाएगा कि उन्हें अपने उद्यम के लिए वित्तीय संस्थानों से ऋण लेने के लिए क्या-क्या आवश्यक कार्यवाही करनी होगी। उन्होंने कहा कि उद्यम बैगलुरू बेस एक नॉन प्रोफिट लर्निंग फाउंडेशन है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने के लिए आवश्यक गाईडलाईन देना है।
उन्होंने कहा कि उद्यम फाउंडेशन शिक्षकों में भी एंटरप्रीन्योरशीप स्किल को विकसित करने के लिए भी प्रशिक्षित कर रहा है, जिससे वे अपने विद्याथर््िायों को और बेहतर तरीके से स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रशिक्षुओं से उद्यमिता कार्यक्रम के संदर्भ में संवाद भी किया।
उद्यम कार्यक्रम के समन्वयक अधिकारी शुभम सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़े शिक्षिकों का प्रशिक्षण पूरा होने उपरांत आने वाले सप्ताह में विद्यार्थियों के लिए भी ओरिएंटेशन सैशन चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम को करने उपरांत उद्यम फाउंडेशन विद्यार्थियों को स्व-रोजगार स्थापित करने में आवश्यक मदद भी करेगा। इस अवसर पर बहुतकनीकी संस्थान की प्राचार्या गीता, ट्रैनिंग प्लेसमेंट अधिकारी बृज मोहन, ट्रेनर रचना व अमित सहित अन्य अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.