वीणा जी महाराज के 72 वें शुभ जन्म दिवस लगाया रक्तदान शिविर

पंचकूला। पंचकूला तप चंद्रिका शिरोमणि गौरव स्वर्ण संयम आराधिका महा साध्वी श्री वीणा जी महाराज के 72 वें शुभ जन्म दिवस पर अग्र क्रांति मंच पंचकूला एवं महावीर इंटरनेशनल वीरा सेंटर पंचकूला तथा श्री साधुमार्गी जैन संघ की तरफ से एक रक्तदान शिविर 16 अक्टूबर 2022 को एस एस जैन सभा सेक्टर 17 पंचकुला में लगाया गया। शिविर सद प्रेरिका प्रवचन भास्कर कोकिल कंठी महा साध्वी श्री संचिता जी महाराज कि प्रेरणा से लगाया। जिसका उद्घाटन श्री कृष्ण कुमार जैन, प्रधान लघु उद्योग भारती, पंचकूला के कर कमलों द्वारा किया गया इसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करीब 60 लोगों ने रक्तदान दिया गुरुनी जी के मंगलाचरण से शिविर का शुभारंभ हुआ । मंच के चेयरमैन टेबल गुप्ता ने कहा कि सौभाग्य का दिन है रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है रक्तदान महादान की जिंदगी बचाई जा सकती है साल में एक या दो बार रक्तदान जरूर करना चाहिए इस अवसर पर अग्र क्रांति मंच के चेयरमैन श्री तेजपाल गुप्ता, जयपाल जैन, अशोक गुप्ता, राजेश अग्रवाल व प्रधान सुरिंदर गोयल तथा एस एस जैन सभा के प्रधान ईश कुमार जैन, महामंत्री अजय जैन व अन्य कार्यकाराणी के सदस्य उपस्थित हुए। महावीर इंटरनेशनल कि चेयरपर्सन श्री मति चंद्रकांता जैन, विजया जैन, शुभकिरन जैन तथा साधुमार्गी संघ के श्री किशन बोथरा, मनोज भुरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.