जिला परिषद सदस्य के लिए 319 प्रत्याशियों में से 3 प्रत्याशियों के नाम रिजेक्ट होने के बाद 316 प्रत्याशी चुनाव मैदान में: रिटर्निंग अधिकारी पंचायत जिला परिषद राहुल नरवाल

भिवानी। जिला परिषद भिवानी के रिटर्निंग अधिकारी पंचायत एवं अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज चुनाव 2022 के लिए जिला परिषद भिवानी के सदस्यों के नामांकन पत्रों की सक्रुटनी उपरांत तीन नामांकन गलत पाए जाने के कारण रिजेक्ट कर दिए गए है। अब जिला परिषद सदस्य चुनाव के लिए चुनाव मैदान में 316 प्रत्याशी रह गए है।
विस्तृत जानकारी देते हुए राहुल नरवाल ने बताया कि सक्रुटनी के दौरान वार्ड नंबर दो से सोनिया पत्नी सुबोध सहाय, वार्ड नंबर 10 से ममता पत्नी रामतिलक तथा वार्ड नंबर 14 से गीता पत्नी सुशील कुमार का नामांकन रिजेक्ट कर दिया गया है। वार्ड नंबर दो सामान्य वर्ग महिला के अलावा वर्ग के लिए आरक्षित था, जिसमें सोनिया का नामांकन महिला होने के कारण रद्द किया गया। इसी प्रकार वार्ड नंबर 10 अनुसूचित जाति से संबंधित महिला के अलावा वर्ग के लिए आरक्षित था, जिस पर ममता का नामांकन महिला होने के कारण रद्द किया गया। वार्ड नंबर 14 पिछड़ा वर्ग ए महिला के अलावा वर्ग के लिए आरक्षित था, जिस पर गीता का नामांकन महिला होने के कारण रद्द किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 319 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें से तीन नामांकन रद्द होने के कारण 316 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं। इनमें से 186 प्रत्याशी पुरूष व 130 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इनमें से 81 प्रत्याशी अनुसूचित जाति वर्ग से, 64 प्रत्याशी पिछड़ा वर्ग व अन्य तथा 171 प्रत्याशी सामान्य वर्ग से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर है। इसके पश्चात इसी दिन दोपहर तीन बजे के बाद बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और जिला परिषद सदस्य के चुनाव लडऩे वालों की लिस्ट को चस्पा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.