पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के दृष्टिगत खंड वाईज हुई रिहर्सल
कैथल। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. संगीता तेतरवाल के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव 30 अक्तूबर को जिला परिषद, ब्लॉक समिति तथा 2 नवंबर को सरपंच व पंच पद के लिए होंगे। चुनावों के दृष्टिगत वीरवार को कैथल खंड के लिए रिहर्सल स्थानीय आरकेएसडी कॉलेज में, गुहला खंड के लिए डीएवी कॉलेज चीका में, सीवन खंड के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में, पूंडरी खंड लिए इण्डोर स्टेडियम पूंडरी तथा खंड ढाण्ड, राजौंद व कलायत में संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालयों में रिहर्सल करवाई गई। रिहर्सल के दौरान डयूटी पर तैनात सुपरवाईजर, प्रिजाईडिंग ऑफिसर, एपीओ, बीएलओज सहित संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम से संबंधित विशेषज्ञों द्वारा बारिकी से जानकारी दी गई। रिहर्सल में बताया गया कि किस प्रकार मशीन को खोलना है और किस समय मॉक पॉल करनी है। यदि ईवीएम में कोई दिक्कत आती है तो संबंधित अधिकारियों से तुरंत संपर्क करना है। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारी समय-समय पर मतदान संबंधित कार्य को लेकर अपडेट करते रहेंगे। इस मौके पर नायब तहसीलदार (चुनाव) सुभाष, नायब तहसीलदार आशीष,खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्याम लाल आदि मौजूद रहे।