रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग़ से मतदान सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए
भिवानी। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग़ से मतदान सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।
श्री अग्रवाल वीरवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित सैक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर ऑफिसर की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सैक्टर मजिस्ट्रेट व ऑफिसर को चुनाव प्रक्रिया के दौरान किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सैक्टर ऑफिसर यह सुनिश्चित करेंगे कि पोलिंग पार्टियों को चुनाव से संबंधित सभी प्रकार का सारा सामान मिल गया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना, ईवीएम के बारे में जानकारी देना, किसी दवाब व डर के बिना स्वतंत्र होकर मतदान करने के प्रति मतदाताओं को प्रेरित करना भी सैक्टर ऑफिसर की जिम्मेवारी निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बैठक में बताया कि प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर मॉक पोल करवाना अति आवश्यक है इसलिए एजेंटों की उपस्थित में मॉक पोल करवाया जाए। इस अवसर पर सेक्टर मेजिस्ट्रेट व सेक्टर ऑफिसर उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि सैक्टर ऑफिसर चुनाव प्रबंध, कानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, ईवीएम तथा चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्य सुचारू ढ़ंग से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े सभी अधिकारी व कर्मचारी आपसी तालमेल के साथ अपना कार्य करें। सैक्टर ऑफिसर संबंधित क्षेत्रों में स्थित पोलिंग स्टेशनों का निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन में दरवाजा, खिड़कियां, बिजली व पानी की व्यवस्था, शौचालय सहित सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंध किए जाए। सैक्टर ऑफिसर पोलिंग स्टेशनों का जायजा लेते समय संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की रिपोर्ट तैयार कर उनके पास जमा करवाए।