चुनाव में ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ होगी एफआईआर दर्ज: जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश नरवाल
भिवानी। हरियाणा पंचायती राज चुनाव 2022 के दौरान सभी रिटर्निंग अधिकारी ईवीएम मशीने स्वयं तैयार करके उनपर अपने हस्ताक्षर करे। इसके साथ-साथ जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव के दौरान लगाई गई है और वे अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहे है तो उनके खिलाफ तुरंत एफआईआर कटवायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने यह आदेश हरियाणा पंचायती राज चुनाव की तैयारियों के संदर्भ में लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में सभी रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनो में बैलेट पेपर ठीक प्रकार से लगा हो और वे सही तरह से काम कर रही हो, इसकी जिम्मेदारी रिटर्निंग अधिकारी की है। इसलिए सभी अधिकारी मतदान से पूर्व ईवीएम मशीनो को ठीक से जाँच कर उस पर हस्ताक्षर करें।
उन्होंने कहा कि चुनाव शांति पूर्वक व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराना हम सब की सवैधानिक ड्यूटी है, इसलिए कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को निभाने में किसी तरह की लापरवाही न बरते। इसके साथ-साथ जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है वे उसका पूरी निष्ठा से पालन करे। यदि ड्यूटी लगाने के बाद भी कोई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर बिना कारण बताए अनुपस्थित रहता है तो उसके खिलाफ तुरंत एफआइआर कटवा कर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ पर सेक्टर अधिकारी व पुलिस पट्रोलिंग पार्टी विशेष ध्यान रखे। किसी भी व्यक्ति को चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान नहीं पहुँचाने दिया जाएगा। मतदान प्रक्रिया पूरी निष्पक्ष तरीके से चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार निभाई जाए। सारी प्रक्रिया की समुचित विडियोग्राफी करवाई जाए। बूथ एजेंट की नियुक्ति सही प्रकार से की जाए। बूथ एजेंट लगाते समय उनकी आयडेंटिटी भी सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईवीएम मशीने जहाँ से अपने गंतव्य स्थान पर भेजी जाए वो उसी दिन वापस वहीं स्ट्रोंग रूम में आ जानी चाहिए। कोई भी कर्मचारी व अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र की ईवीएम मशीनो को जब तक वापस स्ट्रोंग रूम में नहीं जमा करवा देता तब तक वह अपनी ड्यूटी छोड़ कर नहीं जाएगा। समुचित तरीके से इन ईवीएम मशीनो को सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी को हैंड ओवर करवाना अनिवार्य है।
पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत सभी स्ट्रोंग रूम में सीसीटीवी कैमरा होने चाहिए तथा वहाँ पर 24 घंटे का पावर बैकअप होना अनिवार्य है। एक कैमरा स्ट्रोंग रूम के दरवाजे पर हमेशा रहना चाहिए। कोई भी अधिकारी या कर्मचारी स्ट्रोंग रूम में जाता है तो उसकी पूरी जाँच अनिवार्य है चाहे वो किसी भी पद पर क्यों न तैनात हो। ईवीएम मशीनो की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए। चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पर्याप्त पुलिसबल तैनात किया गया है। किसी भी व्यक्ति को चुनाव प्रक्रिया को बाधित नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हर पोलिंग बूथ पर पर्याप्त पुलिसबल लगा दिया गया है। इसके साथ साथ सेक्टर अधिकारियों के साथ भी पुलिस पैट्रिलिंग पार्टियाँ तैनात की जा चुकी है। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि स्ट्रोंग रूम के चारो तरफ सुरक्षा के लिए चारदीवारी व बेरिकेडिंग अवश्य लगवाए। स्ट्रोंग रूम व पोलिंग बूथ पर पुलिस द्वारा थ्री टायर सुरक्षा घेरा लगाया गया है।
इस अवसर अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला परिषद के रिटर्निंग अधिकारी राहुल नरवाल, ब्लॉक समिति भिवानी के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम भिवानी संदीप अग्रवाल, एसडीएम सिवानी सुरेश दलाल, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार, आरटीओ अग्रेज सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रविन्द्र दलाल, जिला राजस्व अधिकारी राज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राम अवतार शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह, आर्यन चौधरी, जगत सिंह मोर, आशीष चौधरी सहित सभी आरओ तथा एआरओ उपस्थित थे।