राजकीय महाविद्यालय कालका में रन फॉर यूनिटी का किया आयोजन
पंचकूला। राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्या श्री मति कामना की अध्यक्षता तथा हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल परमिंदर सिंह व एडमिरल ऑफिसर कर्नल प्रेम सिंह के दिशानिर्देशन में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की NCC गर्ल्स यूनिट की प्रभारी लेफ्टिनेंट डा गुरप्रीत कौर के नेतृत्व में किया गया। यह कार्यक्रम सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) के रुप में मनाया गया ।
भारत सरकार की इस मुहिम का उद्देश्य देश के नागरिकों को एकता और भाईचारे का संदेश देना है तथा लोगों को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधि और खेल को शामिल करके स्वस्थ और फिट रहने के लिए प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय गेट से “रन फॉर यूनिटी” रैली का प्रारंभ किया गया। प्राचार्य श्री मति कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता है जिसके माध्यम से आम जनता को एकता व भाईचारे का संदेश दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सभी एनसीसी कैडेट्स ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई।