वेतन कटौती के विरोध में रॉक गार्डन के वर्करों ने किया प्रदर्शन

चंडीगढ़। को-ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्प्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के आह्वान, चंडीगढ़ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूनियन के बैनर तले रॉक गार्डन में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों ने वेतन कटौती के विरोध मे सीपी डिविजन नंबर 2 सैक्टर 9 के सामने काले कपड़े पहन कर प्रदर्शन किया।
कोऑर्डिनेशन कमेटी की लीडरशिप ने प्रदर्शनकारियों को संबोधन करते हुए रॉक गार्डन के सफाई कर्मचारियों के वेतन को 18461रुपय से घटा कर 11880 रुपया करने की सख्त शब्दो मे निंदा की तथा माननीय होम सेक्रेटरी से अपील की कि सफाई कर्मचारियों की सैलरी मे डीसी रेट्स के अनुसार तरुंत वृद्धि को जाए। जहा यह बताना जरूरी है कि रॉक गार्डन मे पिश्लेे 10 साल से काम कर रहे वर्करों की सैलरी में विभाग ने अचानक 7000 रुपय की कटौती करदी है जबकि वह आजतक डीसी रेट्स के अनुसार सैलरी ले रहे थे।
लीडरशिप ने चतावनी देते हुए कहा कि अगर विभाग सफाई कर्मचारियों की पुरानी सैलरी बहाल नहीं करते तो आंदोलन होर तेज किया जाएगा । इसी दौरान एसई कंस्ट्रक्शन सर्कल (ऑफिसिटिंग ) राजेश बंसल ने कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रतिनिधि मण्डल को बुलाकर आशुवाषण दिया कि सैलरी बड़ाने के संबंध जल्द फैसला लिया जाएगा।
वक्ताओं ने प्रशाशन द्वारा डेली/ वेज वर्क चार्ज वर्करों को 6 वे पे कमिशन का लाभ देने के संबंध में नरदेश जारी करने पर प्रशाशन का धन्यवाद किया।
प्रदर्शनकारियों को कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रधान सतिंदर सिंह, महासचिव राकेश कुमार, चेयरमैन अनिल कुमार, चीफ पेट्रोन श्याम लाल घावरी, कोऑर्डिनेटर गुरचरण सिंह के इलावा चंडीगढ़ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एंप्लॉयज एंड वर्कर्स के प्रधान वीर सिंह, दी वाटर सप्लाई वर्कर्स यूनियन के प्रधान राजिंदर कुमार, महासचिव जगमोहन सिंह, पेट्रोंन सुरिंदर कुमार, सिटको प्रोग्रेसिव वर्कर्स यूनियन के प्रधान प्रेम लाल महा सचिव रूपेश कुमार महता, इलेक्ट्रीकल वर्कमेंन यूनियन के प्रधान किशोरी लाल चेयरमैन वरिंदर बिष्ट, एमसी रोड वर्कर्स यूनियन के प्रधान संतोष सिंह, महा सचिव रवि चंदर, आद ने संबोधन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.